बक्सर खबर : गांधी जयंती को इस वर्ष स्वच्छता दिवस के रुप में मनाने का निर्णय देश ने लिया था। दो अक्टूबर को जिले में विभिन्न जगह सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने महात्मा गांधी जी एवं भारत के लाल कहे जाने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन मनाया। तस्वीरों पर फूल चढ़ाए, कहीं केक कटा। इसके विपरीत छोटे बच्चों ने बड़ों का आइना दिखाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। शहर के अंबेडकर चौक के समीप स्थित आदर्श नगर के बच्चों ने अपनी टोली बनायी। घर से झाडू लिया और निकल पड़े अपनी कालोनी में। बड़े देखते रहे बच्चों ने उनके द्वारा फेंका गया कचरा साफ किया। इस टीम की अध्यक्ष श्रेया कुमारी और प्रियांशू पांडेय ने बच्चों को एक किया और आदर्श स्थापित करने वाला कार्य किया। बक्सर खबर की टीम आपसे आग्रह करती है। इन बच्चों का उत्साह बढ़ाएं और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। तब भारत स्वच्छ होगा, जय हिन्द।