बदला जमाना : मोबाइल लगाएगा सड़क दुर्घटना पर लगाम

0
912

बक्सर खबर : समय तेजी से बदल रहा है। बदलते परिवेश में सबके बीच एक समानता दिख रही है। जिसके हाथ देखिए मोबाइल फोन है। यहां तक की लोग बाइक व कार चलाते वक्त भी फोन पर बात करते दिख जाते हैं। इसकी वजह से सड़क दुर्घटना में भारी इजाफा हुआ है। इसकी रोकथाम के लिए सैमसंग कंपनी में नया एप लांच किया है। जिसका नमा एस बाइक मोड गया है। जो स्टीकर की तरह होगा। मल्टी मीडिया फोन के साथ यह फ्री मिलेगा। इसमें दो स्टीकर होंगे। एक को फोन के पीछे एवं दूसरे को बाइक की टंकी पर चिपकाना है। इसके बाद गाड़ी चलाते समय कोई आपको फोन करता है तो उसके काल साइलेंट हो जाएगा। अगर वही यूजर दुबारा फोन करेगा तो घंटी बजेगी। लेकिन, काल तभी रीसिव होगी। जब बाइक का इंजन बंद होगा। चलती हालत में फोन स्वत: डीसकनेक्ट हो जाएगा। इसके प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, डुमरांव स्टेशन व नगर में जागरुकता रैली निकाली गयी। सैमसंग कंपनी की रैली में संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, पंकज कुमार, प्रकाश कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, बबलू व अनिल केशरी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here