बम ब्लास्ट की जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम

0
4724

बक्सर खबर : रेलवे ट्रैक पर हुए बल ब्लास्ट की घटना ने दानापुर रेल मंडल में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद ही पटना से फोरेसिंक टीम वहां पहुंच गई। इस दल के साथ आरपीएफ कमांडेंट चन्द्र मोहन मिश्रा, रेल एसपी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा आदि मौके पर पहुंचे।

सभी अधिकारियों ने वस्तु स्थिति का वास्तविक अनुमान लगाया। घटना के पीछे क्या मनसा हो सकती है। जांच के लिए मौके से कुछ पत्थर के टुकड़े व बरामद गमछा पुलिस ले गई। रेल एसपी चन्द्रमोहन मिश्रा ने बताया कि जहां बम फटा है। वहां का स्लीपर जरा से फटा हुआ दिखा। ऐसा जान पड़ता है किसी शरारती तत्व का इसमें हाथ है। वैसे घटना की जांच जारी है। फोरेंसिंक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। क्या इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ है। यह पूछने पर एसआरपी ने कहा ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा।

बम फटने के स्थान को देखते एसपी, रेल एसपी व कमांडेंट

कब फटा बम, कैसे हुई घटना , जानने के लिए क्लिक करें यह खबर —

पटरी पर बम धमाका, रेलवे को हाई अलर्ट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here