बक्सर खबरः मंगलवार भोजपुर राजवाहा लूटकांड की जांच करने स्वयं कप्तान राकेश कुमार डुमरांव व कोरानसराय पहुंचे। लूटकांड में चल रहे कार्य के बारे में डुमरांव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व एसडीपीओ कमलापति सिंह से पूछताछ की। तथा जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए। कप्तान के अचानक थाने पहुचने से हड़कंप मच गया। एसपी राकेश कुमार बक्सर खबर को बताया कि डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह के नेतृत्व में बाइक लूटकांड के उद्भेदन के लिए डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।
इसके साथ ही क्राइम कंट्रोल के साथ ही वाहन चेकिंग बढ़ाने तथा रात में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को शराब बिक्री के मामले में भी सख्त रूख अपनाने की हिदायत दी तथा कहा कि शराब की तस्करी को रोकना प्राथमिकता में होनी चाहिए। डुमरांव कोरानसराय के अलावे नावानगर, सोनवर्षा, मुरार थाने का दौरा किये। वही पुलिस सूत्रों की मानें तो एसपी के आक्रमक तेवर से ताबड़तोड छापेमारी कर कई संदिग्ध को लूटकांड में पूछताछ कर रही है।