बाबा के जुलूस में मची भगदड़, पागल हाथी ने ली महावत की जान

0
5502

बक्सर खबर : बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे मौनिया बाबा के जुलूस में भगदड़ मच गई है। इसमें शामिल हाथी के पगला जाने के कारण यह स्थिति हालात पैदा हुए हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया हाथी ने महावत की जान ले ली है। वह इतना उग्र है कि उसके पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही। वह सड़क के बीचों बीच खड़ा हो उत्पात मचा रहा है। इस वजह से एनएच 84 पर जाम लगा हुआ है।

घटना प्रतापसागर अस्पताल से पश्चिम स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई है। सूत्रों की माने तो सुबह के सात बज रहे थे। गाजे-बाजे के साथ बाबा का काफिला ब्रह्मपुर की तरफ बढ़ रहा था। तभी इसमें शामिल हाथी भड़क उठा। बाबा के साथ जुलूस में शामिल अधिकांश लोग वहां से भाग निकले हैं। बाबा स्वयं बोलते नहीं। ऐसी स्थिति में फिलहाल महावत की पहचान नहीं हो सकी है। भोजपुर ओपी पुलिस ने पूछने पर कहा हमें भी सूचना मिली है। एक दल मौके पर पहुंचा है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

यज्ञ का पोस्टर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here