बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में मनाई गई रंगभरी एकादशी

0
573

बक्सर खबरः बुधवार की शाम रंगभरी एकादशी का भव्य महोत्सव बाबा बरमेश्वर नाथ के मंदिर किया गया। इस अवसर पर बाहर व भीतर चारों तरफ फुलों से सजाया गया। फिर पुजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें शिव सहस्त्रार्चन तथा बैदिक मंत्रों के साथ बाबा का अभिषेक भी किया गया। आरती के बाद होली की धूम मची। जिसमें उपस्थित हजारों लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने भगवान से मंगलकामना की व एक-दुसरे को बधाई दी। इसके बाद गायक मंटू उपाध्याय के टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन अरविंद तिवारी द्वारा किया गया। फिर कलाकारों ने फगुआ गीत गा कर श्रोताओं को होली महोत्सव से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर धर्मेंन्द्र पाण्डेय, चिंता हरण पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, धर्मराज पाण्डेय आदि लोग प्रमुख है। गुरूवार को भी रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

मंदिर को सजाते पुजारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here