बक्सर खबर : बाल गृह से सोमवार की रात अमर महतो पिता शेखर महतो ग्राम डुमरांव लाला टोली भाग निकला है। इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी है। पूछताछ में पता चला कि अमर की उम्र लगभग 17 वर्ष है। उसे कुछ दिन पहले पाकेटमारी में पकड़ा गया था। किशोर न्याय परिषद द्वारा उसे रिहा कर दिया गया। लेकिन उसका पूरा परिवार डुमरांव से भाग गया है। ऐसी स्थिति में उसे बालगृह में रखने का आदेश दिया गया। इस बीच मौका देख वह सोमवार की रात नया बाजार स्थित बालगृह से भाग गया है। इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। साथ ही बालगृह की सुरक्षा पर फिर सवाल उठ खडे हुए हैं। तीन माह पहले दो और बच्चे वहां से भाग निकले थे।