बालू माफिया पर गिरी गाज, चौदह वाहन जब्त

0
2414

बक्सर खबर : अवैध तरीके से बालू का खनन करने वाले माफिया के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन का डंडा चला। कार्रवाई खनन विभाग और डुमरांव सीओ की मौजूदगी में हुई। धंधे बाज काव नदी के किनारे जगलिया बाबा रोड में खुदाई कर रहे थे। सूचना मिली वहां अवैध बालू का उठाव हो रहा है। प्रशासन की टीम ने डुमरांव थाना और नया भोजपुर ओपी पुलिस को साथ लिया। मौके पर छापा मारा। सुखसेना डेरा गांव के पास बालू की खुदाई कर रहे दो जेसीबी मशीन व बारह ट्रैक्टर मौके से जब्त किए गए। सीओ अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी। कुछ लोग नदी के किनारे मिट्टी काट रहे हैं। किसी का घरेलू काम होगा। यह सोच किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच खुदाई करने वालों को तीन फिट नीचे के बाद लाल बालू मिल गया। इन लोगों ने गाडिय़ों की संख्या बढ़ाई और बीस फीट तक खुदाई कर दी। इसकी सूचना खनन पदाधिकारी गोपाल साह को दी गयी। वे आए तो उनके साथ छापामारी हुई। मौके से दो जेसीबी मशीन व बारह ट्रैक्टर जब्त किए हैं। चालकों से पूछताछ जारी है। मुख्य धंधे बाज का पता नहीं चला है। खुदाई करने वाली मशीने भोजपुर की हैं। प्रशासनिक कार्रवाई में डुमरांव के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व भोजपुर ओपी के प्रभारी सुधीर कुमार शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here