बक्सर खबर : बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय वर्ष 2012 बैच के आइएएस टापर हैं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में टाप 20 में जगह बनाई। परीक्षा के आंकड़ों के अनुसार उन्हें 14 वां रैंक मिला था। वैसे तो सभी लोग यही जानते हैं। श्री पांडेय आसाम के निवासी हैं। लेकिन बक्सर खबर से बातचीत में यह सामने आया वे बिहार के ही मूल निवासी हैं। अपने जिले के बारे में भी उन्होंने चर्चा की। पिता डा. सुदेश्वर पांडेय व मां गीता देवी के स्नेह में आसाम के गुवाहाटी में पले। नार्थ गोहाटी के मैट्रिक, मरिया पब्लिक स्कूल से हायर सैकेंडरी के बाद उन्होंने इंग्लिश आनर्स किया।
परीक्षा के दौरान उनकी लगन ने आसानी से सफलता दिलाई। 2012 बैच में उनका सलेक्शन हुआ। बेहतर रैंक होने के कारण उन्हें सामान्य वर्ग का छात्र होने के बाद भी उन्हें आइएएस मिला। प्रशिक्षण के बाद वे बेगुसराय के बलिया में एसडीओ बनाए गए। वहां से कटिहार के डीडीसी के रुप में प्रभार मिला। वहां से जिलाधिकारी के रुप में प्रथम नियुक्ति बक्सर में हुई है। नए आइएएस के लिए बेहतर माना जाने वाला जिला उन्हें मिला है। जिसका लाभ उन्हें भी मिलेगा। साथ ही बिहार के नए जिलों में शामिल बक्सर को भी उनके सफल नेतृत्व से लाभ की उम्मीद है।