बक्सर खबरः उत्तरी बिहार के जिलों में आई भयंकर बाढ़ तथा उसमें फंसे लाखों जिंदगियों के मदद में भाजपा व एबीवीपी आगे आया है। शनिवार को शहर से लेकर गांव की सड़कों पर भिक्षाटन कर बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि जुटाई। नया थाना से शुरू हुआ परिषद कार्यकर्ताओं का भिक्षाटन स्टेशन रोड में बाजार के आखिरी छोर तक किया गया। जिसमें संटू मित्रा, अभिषेक, बाबूलाल राम, रौशन, सुमित समेत परिषद के कई अन्य कार्यकर्ता थे।
वहीं डुमरी में बाजार से शुरू कर गांव के घर-घर में भाजपा नेताओं ने भिक्षाटन किया गया। जिसमें सतेन्द्र कुवंर, डुमरी मंडल अध्यक्ष संतोष शाह, भास्कर कुमार, डुमरी पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ लल्लू, कमलेश कुमार मौजूद रहे। बक्सर में लगातार तीसरे दिन छात्र व युवा नेता रामजी सिंह के नेतृत्व में भिक्षाटन किया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राणा प्रताप सिंह ,जिला प्रभारी श्री अजय यादव, पूर्व प्रत्याशी श्री प्रदीप दुबे , राम विनोद चैधरी,धनन्जय राय,पुनीत सिंह , ओम प्रकाश तिवारी उर्फ निक्कू तिवारी, भाई ओम जी, विमल सिंह, आदित्य चैधरी ,शेखर जी, सुनील मिश्रा, सर्वजीत कुशवाहा, रंजन मांझी, अविनाश मिश्रा, रूपेश दुबे ,सतेंद्र राम, शक्ति कुमार ,समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें ।
रामजी सिंह ने कहा कि उत्तर बिहार के 18 जिलों में आई भयंकर बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को बरबाद कर दिया है। बाढ़ की विभिषिका के कारण लाखों लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर निर्वासित जिंदगी जी रहे है। वहीं भाजपा नेता सतेन्द्र कुवंर ने कहा कि बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों के लिए रोटी व कपड़ा की समस्या है। आपदा की इस घड़ी में उनकी मदद करना सभी का कर्तव्य है। जरूरत है सभी को अपनी क्षमता के अनुसार उनका सहयोग करने की ताकि आपदा की इस घड़ी में उन्हें राहत मिल सके तथा वे भूखे नहीं मरे।