बिजली के लिए गांव के लोग आमने-सामने, अनशन की तैयारी

0
1334

बक्सर खबर : बिजली के लिए एक ही गांव के लोग दो पक्ष में बट गए हैं। इनके बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि यहां अनहोनी भी हो सकती है। बिजली के लिए परेशान केशुपुर गांव के लोगों ने कहा वार्ड छह और सात में बिजली नहीं पहुंच पा रही। गांव में जहां ट्रांसफार्मर लगा है। वहां के लोग उसे निजी संपति समक्ष रहे हैं। उनके द्वारा दूसरी तरफ के लोगों को परेशान किया जा रहा है। बार-बार खराबी आती है। छह व सात के लोग चंदा एकत्र कर उसकी मरम्मत कराते हैं। बावजूद इसके परेशानी बनी हुई है। इस व्यवस्था के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोमवार से आमरण अनशन का मन बनाया है।

सिमरी में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष यह प्रदर्शन 19 से प्रारंभ होगा। गांव वालों ने अपनी बात रखते हुए कहा। हम हल निकालने के लिए स्थानीय विधायक शंभु यादव व बिजली विभाग से भी संपर्क किया। पर समस्या का हल नहीं निकल रहा है। शिकायत करने वालों में अशोक लाल, विकास पांडेय, मनोज मिश्रा, विद्या भूषण मिश्रा, अमरनाथ मिश्र, रवि मिश्रा, अनुपम श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, बबलू श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, अलोक श्रीवास्तव, पिंटू गिरी आदि ने अपनी बात बक्सर खबर के सामने रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here