बक्सर खबरः बिजली विभाग के कर्मियों की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं में आक्रोश है। जिसको लेकर सोमवार सुबह से ही बनारपुर से रामपुर के बीच आधा दर्जन गांव के लोगों ने बक्सर-चौसा मार्ग को ठप कर दिया है। अपने मागों को लेकर चौसा पंप कैनाल के पास धरना पर बैठे हुए हैं। बनारपुर, सिकरौल, सोनपा, महाबीर स्थान, रामपुर के करीब दो सौ से अधिक उपभोक्ता बिजली बिल में अनियमितता, लो बोल्टेज, बिजली कटौती, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली न देकर राइस मिलरों को बिजली देना, चौसा पावर ग्रिड़ से हटा कर दुसरे ग्रिड से कनेक्सन जोडना। ग्रमीणों का कहना है कि गलत बिजली बिल पहुंचाया जाता है। हर महीने जमा के बाद भी 30,000 50,000,1,5000 उससे भी अधिक का बिल आ जाता है। सुधरवाने के लिये महीनों चक्कर काटना। जिला मुख्यालय बेवजह दौड लगाना पड़ता है। इससे निजात मिले। कभी लो बोल्टेज तो कभी हाई के कारण हजारों के उपकरण जल जाते है, इसकी कई बार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हुआ। जिसके कारण आज हमे सड़क पर उतरने के लिये मजबुर होना पड़ा। जब तक हमारी मांगे पुरी नही होगी हम यहां से नही हटेगे।