बक्सर खबरः बिना काम के ही खाते में पैसे पहुंचने से महिला मजदूर भड़क गई हैं। इनके द्वारा गुरूवार को बीडीओ का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई। मामला सिमरी प्रखंड के दुधीपट्टी पंचायत का है। इन महिला मजदूरों का आरोप है कि 22 न. वार्ड सदस्य तेतरी देवी पति रमेश राम ने राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना के तहत कार्ड बनवाया गया। खाते भी खोले गये। परन्तु न तो हमें आजतक काम मिला व नाही खाते। हमलोगों के बस्ती में मिट्टी भराई, सड़क निमार्ण, नाली निमार्ण सहित कई तरह के कार्य कराये गये। परन्तु बाहरी मजदूर बुलाकर।
अब हमलोगों के खाते में रुपये जमा हुए हैं। हम पर दबाव डाला जा रहा है। रुपयो निकालों थोडा तुम रखों शेष हमें दो। क्योंकि यह राशि हमने तुम्होरे नाम भेजी है। तुमको बगैर मजदूरी किए रुपया मिल रहा है। महिलाए यही शिकायत लेकर बीडीओ के पास पहुंची थी। ऐसा गोलमाल क्यूं हो रहा है। यहां काम मिलता नहीं। मजबूरन हमारे पति व बेटों को बाहर जाकर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खाना पड़ता है। अगर बीडीओ साहिबा द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो हम डीएम साहब का घेराव करेगे। बीडीओं अर्चना ने पीड़ित महिलाओं को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जायेगी। इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा। कठोर कार्रवाई होगी। आपलोग किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करेगी। कोई दबाव देता है तो सीधे हमसे सम्पर्क करें।