बक्सर खबरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को स्थापना दिवस को राष्द्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया। डुमरांव में कार्याक्रम का उदघाटन ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यपर्ण कर किया गया। डुमरांव में गुरूमंत्र कोचिंग में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भुमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख डां0 श्याम नरायण राय ने किया तथा संचालन अभिषेक प्रसाद ने किया। इस मौके पर जिसमें वक्ताओ ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी हमेशा ही राष्ट्र हित में कार्य करते आयी है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक यादव ने कहा कि छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्र हित के सपने को साकार करते हुये दिगभ्रमित हो रहे युवाओं के अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव भी जगाना होगा। तभी जा कर विवेकानंद जी का सपना साकार होगा। सिमरी के गायघाट में आयोजित कार्यक्रम छात्र नेता सोनू दूबे ने कहा कि आज बिहार में शिक्षा का स्तर गिर गया है। जिसके चलते छात्रो का पलायन हो रहा। बिहार में जिस तरह शिक्षा में भी अब घोटाले होने लगे है। जिससें छात्रो का भविष्य अंधकार में जा रहा है। इस मौके पर डुमरांव में अमन कुमार, कमलाकान्त, अशोक, अजीत, पंकज, विशाल, रोहित कुमार, विकास कुमार, अरबिंद कुमार, बिनोद कुमार, राजेश, अमरेन्द्र कुमार, करण, अंकिता कुमारी, मानवी कुमारी, खुशबू कुमारी, अनुराधा कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही सिमरी में रोहन राय, विशाल राय, शिवम् राय, उज्जवल राय, अमित राय सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। इसके अलावे विभिन्न प्रखंडों में मनाया गया।