बक्सर खबरः बुधवार को नया भोजपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल खुला। जिसका उद्घाटन युवराज चंद्रविजय सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में गिरते शिक्षा का स्तर को बचाने के लिए निजी विद्यालय रीढ़ बनकर उभरे है। क्योंकि बिहार बोर्ड की शिक्षा घोटालों की पहचान बन गयी है। इससे बाहर हमारे बच्चों को बाहर में शर्मशार होना पड़ रहा है। सरकारी विद्यालयों में ऐसे भ शिक्षक है। दिन व महीने का पता नही है। अगर निजी विद्यालय न रहे तो हमारे बच्चों को दुसरे राज्यों और बेइज्जती सहनी पड़ती।
विद्यालय के निदेशक शांति कुमारी ने कहा कि हमारा विद्यालय प्ले स्कूल के तौर पर है। इसमें नर्सरी से यू.के.जी तक होगी। हमारा प्रयास होगा कि बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों में बेहतर संस्कार दे सके। इस मौके पर मो. शरफराज अहमद, बृजकिशोर सिंह, विकास कुमार सिंह, राम चन्द सिंह मौजूद थे।