बक्सर खबरः माले के कार्यकर्ताओं ने डुमरांव थाना के समीप डुमरांव-बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया। इसके पूर्व बुधवार की सुबह माले कार्यालय से नगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। जो नगर के गोला रोड़ होते हुए नया थाना पहुंचा। जहां प्रतिवाद मार्च सभा में तब्दील हो गया। चक्का जाम का आयोजन अररिया के माले के जिला सचिव सत्यनारायण यादव व खेमस नेता कमलेश्वरी ऋषिदेव की हत्या के विरोध में किया गया था। इस संबंध में माले द्वारा जारी पे्रस विज्ञप्ति में दोनों कामरेडो की हत्या राजद व सरकार संरक्षित गुंडो द्वारा करने तथा वहा के दलित बस्ती पर हमले करने का आरोप लगाया। अररिया की घटना के विरोध में माले द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को चक्का जाम किया जा रहा था। माले नेताओं ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा शहीद हुए कामरेडो के परिजनों को 20-20 लाख रूपया मुआबजा देने तथा परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। चक्का जाम करने वालों में कामरेड शुकर राम, वीरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र राम, बीरबहादूर पासवान, ललन प्रसाद, विसर्जन दास, सुकर दास, अयोध्या सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नारायण दास, गौरी, भगवान दास, निरज कुमार, रिंकू, भदेश्वर साह, वीर उपाध्याय, रामदेव सिंह, कन्हैया, रेखा आदि थे।