बक्सर खबर : केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में शराब बंदी पूर्णत: विफल है। पहले शराब दुकान पर बिकती थी। अब होम डिलीवरी तक हो रही है। वे रविवार को अतिथि गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। राज्य सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा यहां विकास नहीं हो रहा। सिर्फ राजनीति हो रही है।
यहां के मंत्री व प्रशासनिक सिस्टम केन्द्रीय योजनाओं को मूर्त रुप से लागू नहीं होने दे रहा। यह सरकार विकास की बाधक है। राज्य सरकार की विवेचना करते हुए मंत्री ने कहा कि इनकी हालत खुद खराब है। सरकार बहुत दिनों तक चलने वाली नहीं। क्योंकि यहां सभी अपने मन की कर रहे हैं। रामकृपाल यादव यहां से यूपी के चुनाव प्रचार में शामिल होने मऊ जा रहे थे। इसी क्रम में यहां उनका रुकना हुआ था।