बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के अशापडऱी पंचायत में सरकारी योजना की राशि की लूट हुयी है। तत्काल बीडीओ, पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मियों ने मिलकर लगभग पांच करोड़ की राशि का गोलमाल किया है। इसकी शिकायत मंगलवार को सिमरी थाने में की गयी। पुलिस ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आवेदक विद्यापति तिवारी का यह आरोप है। इसको लेकर वे उच्च न्यायालय गए थे। जहां से यह कहते हुए उन्हें वापस भेजा गया कि आप इसकी शिकायत जिला स्तर पर करें। आपके पास पर्याप्त सबूत हो तो वहीं मामला दर्ज कराएं। उच्च न्यायालय के निर्देश को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में कुल पांच योजनाओं का उल्लेख किया गया है। जिसकी जांच पहले जिला प्रशासन भी करा चुका है। इनमें से चार योजनाओं में मुखिया एवं अन्य को क्लीन चीट मिल चुकी है। फिलहाल एक योजना की जांच पुरी नहीं हुयी है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में वर्ष 2010-11-12 के तत्कालीन बीडीओ, मुखिया, पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी को अभियुक्त बनाया है। इस पंचायत की निवर्तमान मुखिया उर्मिला देवी इस बार भी चुनाव जीत गयी हैं। उनका कहना है कि यह सबकुछ राजनीतिक द्वेष के कारण हो रहा है। इसकी शिकायत हर साल होती है। चुनाव हारने वाले इस तरह की हरकत करते हैं। सच्चाई एक बार फिर सामने आएगी।