बक्सर खबर : सिंडिकेट नहर के पास स्थित बुधनपुरवा मुहल्ले की सड़क की हालत बहुज जर्जर है। कुछ माह पहले शहर में सीवर सिस्टम बिछा रही बुडको कंपनी ने इस मुहल्ले की गली को तोड़ दिया था। तब से वह उसी हालत में पड़ी है। कई बार मुहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत यहां के अधिकारियों से की। लेकिन सड़क की दुर्दशा नहीं सुधरी। इसके विरुद्ध आवाज उठाते हुए एनएसयूआई नेता प्रभाकर ओझा ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इन लोगों ने प्रशासन का ध्यान लाने के लिए सिंडिकेट नहर के पास सड़क को जाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, उनकी बात सूनी, निदान के लिए वरीय अधिकारियों से बात करने को कहा। तब जाकर जाम समाप्त हुआ। बक्सर खबर को प्रभाकर ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरे शहर के लिए ग्रामीण सडको के लिए भी था। सदर बीडीओ मनोज कुमार यहां आए थे। उनके आश्वासन पर प्रदर्शन रोका गया है। अगर हमारी मांगे समय से पुरी नहीं हुईं तो हम लगातार प्रर्शन करेंगे।