बक्सर खबर : बैंकर्स सिर्फ रुपये नहीं वसूलते। मानवता का ख्याल भी रखते हैं। इस अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के पीपी रोड में स्थित एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ करने पहुंचे उप विकास आयुक्त मोबीन अली अंसारी ने इस कार्य को सराहा और रक्तदान करने वालों का हौंसला भी बढ़ाया। शाखा में पहुंचने पर वहां मौजूद कर्मियों ने उनका स्वागत किया। प्रबंधक विनय साह प्रथम रक्तदाता के रुप में सामने आए। बैंक कर्मियों ने बताया कि दसवें स्थापना दिवस के मौके पर शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान की जानकारी देते हुए रेड क्रास के सचिव श्रवण तिवारी ने बताया कुल पचीस यूनिट ब्लड बैंक कर्मियों के सहयोग से प्राप्त हुआ। इस नेक कार्य के लिए सोसाइटी इन सभी को धन्यवाद देती है। उनके अनुसार पहले भी एचडीएफसी बैंक यह कार्य करता रहा है। मौके पर राज्य के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, अमर नाथ ओझा, कर्मी शशीभूषण व अजय प्रताप आदि मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों अन्य लोगों में रवि प्रकाश, अखिलेश ओझा, विनय त्रिपाठी, टिंकू राय, गौरव राय, राजेश दुबे, विकास उपाध्याय, मनोज कुमार, संतोष कुमार, राहुल सानडिल्य, नीरज सिंह, अभय कुमार, राकेश तिवारी, सूर्य भूषण सिंह, छात्र नेता सौरभ तिवारी, प्रवीण कुमार शामिल रहे।