बैंक प्रबंधक से मांगी पन्द्रह लाख की रंगदारी

0
1033

बक्सर खबर : ग्राहकों की बात न सुनने वाले बैंक कर्मियों की हवा उस समय निकल जाती है, जब उनको धमकाता है। ऐसा ही हुआ जब एसबीआई की मुख्य शाखा में लेटर बम फट गया। घटना एसबीआई मुख्य शाखा की है। जान बचाने के डर से मुख्य प्रबंधक भागे-भागे नगर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी ने पत्र भेजकर धमकी दी है। सलामती के लिए पन्द्रह लाख रुपये अदा करने को कहा है। ऐसा न करने अथवा पुलिस को सूचना देने की स्थिति में हत्या की धमकी दी गयी है। प्रबंधक सतीश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की ली है। जिसका नम्बर 91/16 है। सूचना के अनुसार 5 मार्च के डेट में यह मामला दर्ज हुआ है। साक्ष्य के तौर पर धमकी भरे पत्र की छाया प्रति भी संलग्न की गयी है। पत्र पर नेहरू नगर कृष्णा सिनेमा के पीछे का पता देते हुए एक महिला का नाम लिखा गया है। इसमें प्रबंधक को यह भी धमकी दी गयी है कि उसे बलात्कार के केस में भी फंसाया जा सकता है।

धमकी भरे खत का है दूसरा मामला 
बक्सर : अलबत्ता पिछले कुछ महीनों में शहर में फर्जी नाम पते के आधार पर धमकी देने के दो बड़े मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें एक पत्र तो जिला जज तथा धमकी भरी काल डीएम को भी आ चुकी है। यह भी हो सकता है किसी ने मैनेजर के बहाने उस महिला को भी फंसाने की चाल चली हो। जिसका नाम व पता पत्र पर अंकित किया गया है। वैसे जिन लोगों ने पहले ऐसी हरकत की थी। वे दोनों जेल की हवा खा रहे हैं।

1 COMMENT

  1. पत्रकारिता का अच्छा उदाहरण है ये खबर। अपराधिक तत्वो को प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here