बक्सर खबर : संत जान सेकेन्ड्री स्कूल डुमरांव के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों के अाविष्कार देख गुरूजी समेत प्रशासनिक अधिकारी दंग रह गये। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल बना उपस्थित अभिभावकों व लोगों का मन जीत लिया। कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ प्रमोद कुमार ने किया। उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन को सराहनीय कदम बताते हुए कहा, इससे बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा उभरती है। उन्हेें इस विद्यालय के बच्चों के अनुशासन तथा तकनीकि सोंच को भविष्य के लिए बेहतर बताया। विद्यालय के निदेशक रमेश सिंह ने कहा कि पारंपरिक शिक्षा के साथ ही तकनीकि शिक्षा आज की जरूरत है। जिसकों ध्यान में रखकर विद्यालय परिवार द्वारा नियमित तौर पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आए तथा भविष्य में उन्हें इसका लाभ मिले। श्री सिंह ने कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा तकनीकि व नैतिक शिक्षा देना उनका पहला उदेश्य है। बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही उन्होंने बच्चों का उचित मार्गदर्शन के लिए प्राचार्य पीके मिश्र, अनीश अख्तर खां, राकेश पांडेय, वेद प्रकाश, पूजा सिंह, संजू सिंह, नागेन्द्रनाथ ओझा, प्रमोद ओझा, एवं सभी शिक्षकों को इसका श्रेय दिया। प्रदर्शनी मेें बच्चों को 25 ग्रुपों में बांटा गया था। सभी ग्रुप द्वारा अलग-अलग तकनीकी प्रोजेक्ट बनाया गया था। मौके पर मुख्य अतिथि सह नगर परिषद के मुख्य पार्षद मोहन मिश्र, उपमुख्य पार्षद चुनमुन प्रसाद वर्मा, नथुनी खरवार, अमरेन्द्र पांडेय आदि उपस्थित थे।