बक्सर खबर : जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इंडोर स्टेडीयम में मंगलवार को उद्घाटन डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। पहले मैचे में इन दोनों अधिकारियों के बीच मुकाबला हुआ। पहले दिन कुल सत्तर मैच खेले गए। एसोसिएशन के सचिव नंद कुमार जायसवाल ने बताया कि पहले कुल सत्तर मैच खेले गए। दूसरे दिन सेमिफाइनल मैच होंगे। तीसरे दिन गुरुवार को फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 188 मैच खेले जाने हैं। जिसमें बालक व बालिका वर्ग के जूनियर व सीनियर की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। उदघाटन के दौरान डीडीसी मोबीन अली अंसारी, एसडीओ गौतम कुमार, रेडक्रास के स्टेट ट्रेजरर दिनेश जायसवाल, श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे।