बक्सर खबर : नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कतीरा-स्टेशन रोड में बुधवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी की सरेशाम कनपट्टी के पास गोली मारकर हत्या कर दी। रणवीर सेना के पूर्व सुप्रीमो स्व बरमेश्वर सिंह मुखिया के कतीरा स्थित आवास जाने वाले ठीक रास्ते (गली) से मारे गये कर्मचारी का शव बरामद किया गया। घटना शाम करीब पांच बजे की है। मारे गये कर्मचारी के कनपट्टी के पास गहरे जख्म के निशान पाया गया है। अपराधी कितनी की संख्या में थे यह अभी पता नहीं चल सका है। मृत कर्मचारी के पास से तीन हजार रूपये भी मिला है। पुलिस पूछताछ कर क्लू लेने में लगी हुई है। शुरूआती जांच में हत्या की इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसे लेकर विनीत शर्मा समेत दो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृत कर्मचारी राजकिशोर महतो (45 वर्ष), मूल रूप से बक्सर के ब्रह्मपुर निवासी अर्जुन महतो का पुत्र बताया जाता हैं जो आरा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पोलिटिकल साइंस विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। रोज की तरह बुधवार को भी राजकिशोर महतो विश्वविद्यालय आया था। संध्या करीब पांच बजे के आसपास जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए हाथ में झोला लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही नवादा थाना के प्रभारी इंचार्ज संजय शंकर समेत कई पदाधिकारी वहां दल-बल के साथ पहुंच गये। इसके बाद शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। मृतक के पास से बरामद मोबाइल व पहचान पत्र से उसकी पहचान संभव हो सकी। जिसके बाद इसकी सूचना मोबाइल पर परिजनों को भी दी गयी। घटना की सूचना मिलने के आद पोलिटिकल साइंस विभाग के इंचार्ज समेत कई कर्मचारी भी यहां पहुंच गये।