बक्सर खबरः आधरकार्ड, एटीमकार्ड, पैनकार्ड जैसे दस्तावेज सडक पर फेंकने वाले मामले में कार्रवाई हुई है। डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा ब्रह़़मपुर के डाकिया को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार की शाम कूड़े के ढ़ेर में बोरे में भर आधरकार्ड, एटीमकार्ड, पैनकार्ड, एडमीटकार्ड फेका गया था। जिसे ग्रमीणों द्वारा ब्रम्हपुर बजार में उठा कर लाया गया। लोगों ने चुनना शुरु किया, यह खबर आग की तरह फैली। पुलिस वहां पहुंच कर कुछ कार्ड जब्त कर लिए। इसके बाद से डाक विभाग में हड़कंप मच गया।
आनफान में एक जांच टीम सहायक डाक अधीक्षक बक्सर किशोर कुमार ,ब्रम्हपुर इंस्पेक्टर केशव लाल, डुमरांव इंस्पेक्टर श्रीनिवास बनाई गई। बुधवार को जांच करने पहुंचे दल ने शिकायत को सही पाया। जांच में तत्काल कारवाई करते हुए डाकिया संपूर्णानंद तिवारी को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। वही विभगीय सूत्रों की माने तो बड़ी मछली को बचाया जा रहा है। छोटे कर्मचारी को निशाना बनाया गया। वहीं डाक अधीक्षक रंजय सिंह ने कहा कि जिस तर से मामला सामने आया उसमें उनका दोष नही था। परन्तु कुछ सरकारी कागजात भी मिले है। जिसमें साफ होता है कि वे अपना काम ठीक से नही कर रहे है। जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसे छोडा नही जाएगा।