बक्सर खबरः सोमवार को ब्राम्हण एकता मंच के द्वारा नगर भवन शहीद चन्द्रशेखर अजाद की 86वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। जसमें कार्यक्रम में शहीद बीरों के पत्नीयों को मुख्य अतिथि बनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित चन्द्रशेखर अजाद के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। पंडित जी के सम्मान में ब्राम्हण एकता मंच ने “चन्द्रशेखर अजाद अनाज बैंक“ का उद्घाटन किया गया। जिसमें गरीब 53 गरीब परिवारों को अनाज बैंक कार्ड वितरण किया गया। जिसमें परिवार को प्रतिमाह दस किलो अनाज दिया जायेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय चैबे ने की। संचालन अखिलेश पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि सिमरी के नियाजीपुर के युवा नेता नीरज पाठ ने कहा कि अब समय आ गया। ब्राम्हण एकता मंच पर हम सब एक हो नही तो आरक्षण की मार में हमारा भविष्य अंधकारमय है। मंच की अध्यक्षता कर रहे अजय चैबे ने कहा कि जेल में कैद भगवान वामन को मुक्त करने के लिए आंदोलन आज से शुरू किया जा रहा है। वक्ताओं में बबली दूबे, दीपक पाठक, अजय उपाध्याय, पंकज भारद्वाज, श्वेता पाठक, प्रभाकर मिश्रा, खरहाटांड के पूर्व मुखिया तेज नरायण ओझा ने वर्तमान राजनीतिक परिवेश में युवाओं के भूमिका पर प्रकाश डाला।