बड़ी संख्या में हथियार बरामद , तस्कर गिरफ्तार

0
7351

बक्सर खबरः भारी मात्रा में हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार। घटना गुरूवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा स्टेशन के पास की है। गुप्त सूचना के अधार पर एसटीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी की। जहां से मुंगेर जिला के सुजादलुपर निवासी मो0 राजा को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके बगै से से चार पिस्टल व तीन अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुआ।

इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बक्सर खबर को बताया कि मो. राजा यहां हथियार बेचने के लिए लाया था। खरीदने वालों के बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है। उसका  कहना है मैं सिर्फ इसे यहां तक पहुंचाने आया था। मुंझे यहां का पता दिया गया था। परन्तु उन लोगों आने के पहले पुलिसवाले आ गए। हलांकि यह पहला मौका नहीं है कि चैसा स्टेशन के पास कोई तस्कर गिरफ्तार हुआ हो। इससे पहले भी कई हथियार के साथ गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन मुख्य तस्कर पुलिस की जद से बाहर रह गए ।

बक्सर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here