बक्सर खबर : जिसके भरोसे पर इंजीनियर घर छोड़कर गांव गए थे। वही लापता हो गया। ऐसी स्थिति में घर का ताला टूट गया। शनिवार की रात बाजार समिति रोड स्थिति उनके घर से चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी चुरा लिए। लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार पांडेय ने इसकी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई है। उनका घर बाजार समिति के ठिक सामने स्थित है। दो दिन पहले कृष्ण जन्माष्टमी मनाने वे अपने परिवार के साथ गांव मानिकपुर गए थे।
शनिवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ लगभग 62 हजार रुपये नकद समेत पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। रविवार को जब वे गांव से बक्सर आए तो घर का हाल देख दंग रह गए। चोरों ने गोदरेज तोड़ चोरी कर ली थी। पुलिस को उन्होंने बताया रामजीवान गंज के एक व्यक्ति को मैं यहां निगरानी के लिए छोड़ गया था। उससे मेरा वर्षो पुराना संबंध है। यहां रहने के एवज में मैं उसे प्रतिदिन दो सौ रुपये की दर से भुगतान भी करता था। पुलिस ने उस केयर टेकर को बुलाया तो उसने कहा घटना की रात मेरी तबीयत खराब हो गई थी। इस लिए यहां नहीं रुका। अपने घर चला गया था। नगर थाना के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है।