बक्सर खबरः होल्डिंग टैक्स में मनमानी मनमानी ढंग से बढ़ोतरी खिलाफ पार्षद धीरज को रविवार दोपहर राजपरिवार का साथ मिला। बड़ाबाग में युवराज चंद्र विजय सिंह व महराज शिवांग विजय सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर दी। शिवांग ने कहा कि डुमरांव नप कार्यालय पुरी तरह से भष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। सारे नियम व कायदे को दर-किनार कर लूट-पटार मचाया जा रहा है। पदाधिकारी मौन धारण मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के जनता विरोधी कार्यो को सह दे रहे है। इसका परिणाम है पार्षद धीरज कुमार द्वारा एक दिवसीय अनशन पर किसी भी पदाधिकारी को न जाना। सिंह ने कहा कि फर्जी तरीके से ली गयी हस्ताक्षर को अगर रद्द नही किया गया तो यह आंदोलन विकराल जन आंदोलन बन चक्का जाम करेगा।
वही युवराज चंद विजय सिंह ने कहा कि नप के इस फैसले से गरीबों एवं मजलूम तबके के गृह स्वामियों पर आर्थिक भार पड़ेगा। बहुत सारे गृहस्वामी ऐसे है जो प्रतिदिन मेहनत-मजदूरी करके अपने पुस्तैनी मकान को बचाये हुए है। वर्तमान टैक्स दर उनपर लागू हो जाये तो उन्हें आर्थिक कष्ट उठाना पड़ सकता है । अतः नगरपालिका अपने इस नियम का पुनर्वलोकन कर ऐसे नियम तय करें जिसमे ऐसे गृहस्वामियों का हित में फैसला लेना चाहिए। नप क्षेत्र में राशन-किराशन का मुद्दा भी काफी पुराना है। इसके तहत ऐसे कई मामले हैं। जिसमें उचित लाभुक व्यक्ति इस लाभ से वंचित है। जिन्हें नहीं मिलना चाहिये उन्हें मिल रहा है। ऐसे में नगर परिषद् इसका भी पुनरीक्षण करें एवं उचित परिवार को सुविधा मुहैया कराए।