भारत को जानो के राज्य विजेता बने बक्सर के छात्र

0
666

बक्सर खबर : भारत को जानो प्रतियोगिता की राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा गया में संपन्न हुयी। जूनियर और सीनियर दोनों ही वर्गों में बक्सर के छात्रों ने कमाल करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त परीक्षा सात चरणों में संपन्न हुई जिसका सफल संचालन एवं प्रस्तुति विवेक कुमार सिंह ने की। भारत विकास परिषद हरेक साल शाखा, प्रान्त और राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित करती है। जिसमे विश्वामित्र शाखा द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में विगत 10 नवम्बर को जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर, नयी बाज़ार के मोहन कुमार और प्रिंस कुमार और वरिष्ठ वर्ग में बाल विकास केंद्र, हितन पड़री से सलोनी कुमारी और अनुष्का कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए इन्ही छात्र एवं छात्राओं ने पूरे बिहार भर की शाखाओं से आये हुए छात्रों को पराजित करते हुए दोनों ही वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वामित्र शाखा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि इन बच्चों ने प्रांत स्तरीय परीक्षा के दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करके सिर्फ अपने विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे बक्सर को गौरवान्वित किया है। भारत विकास परिषद के राज्य सदस्य सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यही चारों बच्चे आगामी 31 दिसंबर को श्री गंगानगर, राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। महर्षि विश्वामित्र शाखा के सदस्य राजीव सिंह ने बताया कि बक्सर के छात्रों के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अगर उचित अवसर मिले तो ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी किसी से कम नहीं है और आज के इस प्रदर्शन से यह बात स्पष्ट भी हो जाती है। बक्सर के छात्रों के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन से विश्वामित्र शाखा के सभी सदस्य बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे है।  उपरोक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष अभय सिम्बा, प्रांतीय महासचिव देव कुमार शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव अमृतेश कुमार के अलावा इंजी. श्याम नारायण सिंह,  मुरलीधर अग्रवाल, इंजी. बरमेश्वर सिंह, विजय शंकर लाल,  इंजी. जयराम सिंह और डॉ. ललन किशोर आरोही के अलावा भारत विकास परिषद के अधिकारियों और शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here