बक्सर खबर : काश्मीर का विलय भारत में हो। विषय पर संगोष्ठी का आयोजन गोयल धर्मशाला में किया गया है। देश के लिए अहम मुद्दा बने इस पहलू पर चर्चा के लिए 26 तारीख की तिथि तय की गयी है। जिसका समय अपराह्न पांच से संध्या छह तीस का रखा गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग ने इसके लिए शहर के लोगों को न्योता भेजा है। संघ के स्वयं सेवक चन्दन प्रकाश ने बक्सर खबर को बताया कि प्रांत से सह संपर्क प्रमुख राघवेन्द्र जी उपस्थित रहेंगे। इस अहम मुद्दे पर विमर्श के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सभी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
Kashmir is the integral part of india. .
फिर विलय की बात कैसी . . !