बक्सर खबरः भाकपा माले द्वारा भूमि अधिकार के लिए सत्याग्रह धरना दिया जा रहा है। डुमरांव कमिटि द्वारा गुरूवार को अनुमंडल मुख्यालय पर धरना दिया गया। 25 -31 मार्च तक चलने वाले धरना में डुमरांव, नंदन, मठिला, रजडीहा, नया भोजपुर, लाखनडिहरा, सोवां, नेनुआं आदि गांवों से पहुंचे तीन सौ भूमिहीनों, गरीबों ने भूमि अधिकार के संघर्ष कर आवाज बुलंद कर रहे है। सत्याग्रह के तहत मांग किया गया कि प्रखंड के सभी भूमिहीनों को पांच डीसमील जमीन दो, पर्चाधारियों को अविलंब दखल-दहानी दिलाओ, सभी जगह भेजे गये फर्जी बिजली बिल वापस लो।
इस 11 सूत्री मांगों के तहत अनुमंडलाधिकारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिल कर ज्ञापन सौंपा. सैकडों भूमिहीन परिवारों को पर्चा मिला है। अभी तक उस जमीन पर सामंतों का कब्जा है। इन समस्याओं को अविलंब निपटाया जाय। अन्यथा माले और जोरदार आंदोलन करेगी। प्रखंड सचिव सुकर राम, वीर उपाध्याय, कन्हैया पासवान, विरेन्द्र सिंह, प्रेम राम, ललन राम, धर्मेन्द्र कुमार, भगवान दास, संजय शर्मा, शिवशंकर सिंह, कृष्णदेव राम, मुशी पासवान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में भाग लिया।