बक्सर खबरः डुमरांव रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे के टेंपो पार्किंग के संवेदक की मनमानी के खिलाफ आॅटों चालक भड़क गये। शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। टेंपो चालकों ने डुमरांव सीओ तथा एसडीओ से अपनी समस्या सुनाई। सीओ व एसडीओ के पहल के बाद भी संवेदक तथा चालकों में बात नहीं बनी। टेंपो चालकों ने पार्किंग के बाहर की सड़क के किनारे टेंपो खड़ा करने का निर्णय लिया। संबंध में चालक संघ द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनके द्वारा रेलवे से निर्धारित किराया दिया जा रहा है। लेकिन संवेदक द्वारा प्रति दिन के बजाए प्रति टीप एक टेंपो से दस रूपये की मांग की जा रही है। चालकों का कहना है कि प्रशासन के समझाने के बाद भी संवेदक द्वारा मनमाने किराए नहीं देने वाले टेंपो चालकों को पार्किंग नहीं करने दिया गया।
जिससे नाराज चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जबतक संवेदक द्वारा मनमाने किराया वसूली को बंद नहीं किया जाएगा तबतक चालक रेलवे के पार्किंग में अपना वाहन खड़ा नहीं करेंगे। बताया जाता है कि यदि गतिरोध जारी रहा तो शनिवार से टेंपो चालक चक्का जाम कर सकते है। जिससे शहर की परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है। अपनी समस्या को लेकर चालकों ने रेलमंत्री, डीआएम को फैक्स के माध्यम से पत्र भेज न्याय की मांग की है। प्रदर्शन में रवि राय, सुनील राय, सुनील यादव, मुन्ना गुप्ता सहित कई अन्य शामिल थे। इधर संवेदक का कहना है कि पार्किंग के नियम के तहत ही चालकों से प्रति टिप दस रूपया देने की मांग की जा रही है।