मंदिर से चोरी हुई भगवान राम-जानकी की मूर्ति बरामद

0
2703

बक्सर खबर : नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव से चोरी हुई भगवान राम-जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमाएं बरामद कर ली गई हैं। मंगलवार की सुबह प्रतिमाएं खेत से बरामद हुई। इन्हें मध्य विद्यालय चिलहरी के पीछे फेका गया था। सूचना मिलते ही सबसे पहले मंदिर के पुजारी चिंतामणी पांडेय वहां पहुंचे। उन्होंने तथा अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के लिए उन तीनों प्रतिमाओं को थाने मंगवाया। आदर सहित नए वस्त्र में लपेट कर उन प्रतिमाओं को साथ रखा गया।

पुजारी जो वहां मौजूद थे। उनसे उसकी पहचान कराई गयी। साथ ही उनको यह सलाह दी गई। मूर्ति प्राप्ति के लिए यथा शीघ्र न्यायालय में अर्जी दें। तभी उनकों यह प्रतिमाएं सुपुर्द होंगी। पाठकों को यह ज्ञात होगा। 23 अप्रैल 017 की सुबह यह सूचना आई थी। चिलहरी गांव के मंदिर से मूर्तियां चोरी हो गई हैं। बरामदगी के बाबात पूछने पर ओपी प्रभारी ने कहा आश्चर्य है। चोर इन्हें इतनी आसानी से उठा ले गए। एक-एक मूर्ति का वजन लगभग 35 से 40 किलो के बीच है।

चिलहरी स्कूल के पीछे खेत में फेंकी गई प्रतिमाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here