बक्सर खबरः सातवें वेतन आयोग के वेतन सुधार की रिपोर्ट शीघ्र लागू करने के लिए आॅल इंडिया रेलवे मेन्स फेडेरेशन के आहवान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एनपीएस को पेंशन योजना में लाने, समान कार्य के लिए समान वेतन मुहैया कराने समेत 7 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन स्टेशन से सहायक मण्डल, अभियंत्रण कार्यालय तक पहुंचा। कुछ क्षण बाद एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सभी प्रकार के भत्ते को 1 जनवरी 2016 से देने सहित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग दोहराया। वक्ताओं ने आगे कहा कि संरक्षा कोटि की रिक्ती को शीघ्र भरने सहित ट्रैकमेन्टेनर को एडीशनल एकाउन्ट भुगतान की व्यवस्था करने की मांग किया। सभा को मुख्य रूप से अध्यक्ष श्री पाण्डेय के अलावे सचिव नीरज कुमार सिंह, आर.के. सिंह, अजय कुमार, संजीत कुमार, एसपी त्रिपाठी, मनोज कुमार मिश्रा, विरेन्द्र ओझा, आनंद वर्द्धन, अनिरूद्ध सिन्हा, प्रवीण ओझा सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।