महंगी पडेगी जनशिकायत की अनदेखी

0
663

बक्सर खबर : आमजन की शिकायतों पर प्रशासन ध्यान दें। जो आवेदन आपके कार्यालय तक आते हैं। उनकी अनदेखी अधिकारियों के लिए महंगी साबित हो सकती है। इसकी चेतावनी जिलाधिकारी रमण कुमार ने अपने मातहतों को दी। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को हुई बैठक में यह बात सामने आयी। सभी विभागों के अधिकारियों के साथ हो रही बैठक में कई विषय पर गहन चर्चा और कार्य समीक्षा हुई। जिसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 रहा। डीएम ने कहा कि शिकायत की अनदेखी करने वालों पर अर्थ दंड लगाया जा सकता है। इस लिए यह जरुर है कि आप अपने काम पर ध्यान दें। इसके अलावा मनवाधिकार, उच्च न्यायालय में चल रहे मामले, आरटीपीएस, शांति समिति का गठन आदि विषयों पर उन्होंने निर्देश दिए। बैठक में एडीएम, एसडीओ गौतम कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनुपम कुमारी, डीसीएलआर राजेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here