बक्सर खबरः ढाई सौ बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया। यह शुक्रवार शाम 5ः30 बजे सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के महादेवगंज गांव में मिली। सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि महादेवगंज में अरविंद यादव के घर में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार दल बल के साथ छापेमारी की।
सूचना के अनुसार शराब अरविंद के दो मंजले मकान से बरामद हुआ। परन्तु आरोपी अरविंद दो मंजील से कूद कर भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी चल रही है। कुल 243 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसमें आईबी 750 एमएल के 53 बोतल, 350 एमएल के 63 बोतल, व 180एमएल के एपीसोड हरियाणा मार्का 127 बोतल बरामद किया गया।