बक्सर खबर : जल्द ही जिले के सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसकी घोषणा प्रभारी मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने की। किला मैदान के मुख्य समारोह में ध्वज फहराने के उपरांत उन्होंने अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री के सात निश्चय यात्रा का उल्लेख किया। घर-घर बिजली पहुंचाने की प्रशंसा करते हुए कहा अभी तक जिले में 2,33,037 घरों को कनेक्शन दिया जा चुका है। हर घर जल व नाली व स्वच्छता के लिए जिले में हो रहे बेहतर कार्य की उन्होंने प्रशंसा की। जिले द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत पिछले दस माह में 566 लोगों को जेल भेजा गया है। इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने शराब बंदी को सफल बनाने का आग्रह किया। आने वाले महीनों में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है। इस लिए अभिभावक कदाचार मुक्त परीक्षा में मदद करें। इस दौरान सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी, जिलाधिकारी रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबीन अली अंसारी, राजनरायण पांडेय आदि मौजूद रहे। परेड़ के निरीक्षण के उपरांत जिला पुलिस को प्रथम, एनसीसी को द्वितीय व एमपी हाई के स्काउट टीम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।