बक्सर खबरः बंद घर से लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया है। घटना डुमरांव थाना क्षेत्र लालगंज कड़वी मोहल्ले की है। इसकी शिकायत गृहस्वामिनी शकुंतला देवी द्वारा डुमरांव थाने में लिखित की है। जिसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शकुंतला ने बताया है कि दस दिन पूर्व घर में ताला बंद कर अपने पुत्र के पास दिल्ली चली गई थी। जब वह लौटी तो मुख्य गेट में ताला लगा हुआ था।
अंदर गई तो दृश्य देखकर दंग रह गई। कमरों के ताला टूटा था सामान इधर उधर बिखरे थे। पीडिता ने बताया कि चोरों द्वारा पीछे से दीवार फांद उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की इस वारदात में उसके घर से सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, कपड़े, साइकिल समेत करीब एक लाख रूपये मूल्य के संपति की चोरी हुई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।