बक्सर खबरः बुधवार को चैतीय नवरात्र का हवन व पूजन के सामापन हो गया। सुबह से गांव हो शहर चारों तरफ हवन की सुगंध व मंदिरों में जयकारे के अवाज से गंजयमान हो गया। पुरा इलाका मां के भक्ति में सराबोर गया है। भक्त अपने-अपने तरीके से मां पूजन आरती कर प्रसन्न करने में जुटें है।
वही जिले के प्रमुख मां के मंदिरों डुमरांव नगर पंचीत काली मंदिर, डुमरेजनी मंदिर, डुमरांव स्टेशन स्थित मां दुर्गा के मंदिर, सिमरी कालरात्री, बक्सर नगर काली मंदिर, नावानगर पोगाढ़ी दुर्गा मंदिर के अलावे नजदीक के मंदिरों में अहले सुबह से ही भक्त पहुंच कर मां के दर्शन करने में जुट गये थे। वही हवन के बाद भक्तों ने कन्या पूजन के साथ चैतीय नवरात्र की विदाई दी गयी।