मानस मंदिर वार्षिकोत्सव शुरू

0
449

बक्सर खबर : केसठ प्रखंड के दंगौली गांव में मानस मंदिर स्थापित है। इसकी 66 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। शनिवार से तीन दिवसीय भजन, कीर्तन व प्रवचन का वैदिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस गांव के रहने वाले युवक सोनू सिंह ने बक्सर खबर को संदेश भेज इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार 1955 में रामनवमी के दिन ही मंदिर की स्थापना की गई थी।

मंदिर के उत्सव के लिए बनी कमेटी के संयोजक रामकिंकर उपाख्य भिखारी सिंह का हवाला दे उन्होंने बताया कि प्रति दिन सुबह 6 से 7 बजे प्रभात फेरी निकलेगी। 7 से 11 के मध्य मानस पाठ होगा। इसी क्रम में पूरे दिन के कार्यक्रम तय है। इस वर्ष पंडित शैलेस जी (योगी राज), श्री रामचन्द्रा चार्य जी, श्री सिद्धनाथ गोस्वामी, श्रीजनार्दन उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, सत्यनारयण सिंह, राजऋषि बंधु, सुश्री कुमारी आदि मानस मार्तण्ड लोगों द्वारा प्रवचन किया जाएगा। 10 को भंडारा, प्रसाद वितरण के साथ वैदिक कार्यक्रम का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here