बक्सर खबर : जिले की पुलिस फोर्स के सभी पदाधिकारी शुक्रवार को इटाढ़ी में नजर आए। शहर से दूर पुलिस लाइन से नजदीक स्थित इटाढ़ी थाना परिसर सुबह से ही गुलजार था। वजह यह थी कि यहां एसपी की क्राइम मीटिंग होनी थी। यह पहला मौका रहा होगा जब बैठक से सभी थानाध्यक्ष हंसते मुस्कुराते निकले। त्योहार की भीड़ और तनाव के बीच दिवाली और छठ पूजा शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। इसके लिए सभी को बधाई दी गयी। साथ ही नया टास्क भी मिला। अगले महीने मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा जिले में प्रस्तावित है। तो जनाब सभी लोग फिट हो जाए, आने वाला समय बेहतर प्रदर्शन का है। बैठक को यादगार बनाने के लिए थाना परिसर में एसपी उपेन्द्र शर्मा ने वृक्ष भी लगाए। मौके पर डीएसपी शैशव यादव, डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह, नगर कोतवाल राघव दयाल, मुफस्सिल के आदित्य कुमार, औद्योगिक के जितेन्द्र यादव, राजपुर के राकेश कुमार, इटाढ़ी के शमीम अहमद, धनसोई के नरेन्द्र, सिकरौल के राजकुमार, कोरानसराय के नंदन कुमार, डुमरांव के सुबोध कुमार, ब्रह़़मपुर के दयानंद सिंह, नावानगर के राजीव रंजन, बगेन के दीपक कुमार राव, सोनवर्षा सुधिर कुमार, सिमरी के मोहम्मद रहमान, नैनीजोर के नागेश्वर यादव, मुरार के देवानंद शर्मा, चककी ओपी के नारदमुनी, ब्रह्मपुर के सर्किल इंस्पेटर जिएस तिवारी, कृष्णाब्रह़़म के रंजीत कुमार सिंह, डुमरांव के सर्किल इंस्पेटर एसएस ठाकुर, बासुदेवा ओपी के अशोक कुमार, भोजपुर ओपी के सुधीर कुमार, तीलकराय हाता ओपी के विनय कुमार( सभी थानाध्यक्ष) व गोपनीय रिडर अनील कुमार व क्राइम रिडर समेत सभी जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Good job sir . We are proud off u all