मुंगेर को 2-1 पराजित कर गया अगले चक्र में

0
236

बक्सर खबरः राज हाई स्कूल के खेल मैदान में अंतरराज्जीय फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। उदघाटन मुकाबले में गया की टीम ने मुंुगेर की टीम को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मां डुमरेजनी फुटबाल गोल्ड क्लब डुमरांव व राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि सह एसडीपीओ कमलापति सिंह ने किया तथा दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल कूद जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि खेल कूद से शरीर मजबूत बनता है तो समाज में सहयोग तथा भाईचारे के भावना का विकास होता है। एसडीपीओ ने इस आयोजन के लिए राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल को बधाई दी। मैच के दौरान शुरू से ही गया के खिलाड़ियांें ने अपना दबदबा बनाए रखा जिसका परिणाम हुआ कि निर्धारित समय तक गया के खिलाड़ी दो गोल दाग चुके थे। वहीं मुंगेर द्वारा सिर्फ एक गोल ही किया गया था। मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस मौके पर अपने उदबोधन में क्लब के सचिव ब्रह्मा ठाकुर ने कहा कि फुटबाल की लोकप्रियता को बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को निखारने के लिए ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का समापन 2 फरवरी को किया जाएगा। मैच में रेफरी की भूमिका कैलाश प्रसाद, चुनमुन शर्मा, जनार्दन सिंह व मो इजहार ने निभाई। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अजित सिंह, राज सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अजीतपाल सिंह, मो इशराईल समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here