मुखिया उम्मीदवार, महिलाएं जिनका कर रही हैं प्रचार

0
1039

बक्सर खबर : चुनावी समर में अपने-आप को आगे रखने के लिए लोग तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं। सिमरी पंचायत से चुनाव लड़ महिला उम्मीदवार सावित्री देवी इस मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने नारी सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए दलित व शोषित महिलाओं को आगे किया है। बुधवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान बक्सर खबर के संवाददाता से उनका सामना सिमरी दलित बस्ती में हुआ। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी सावित्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को अधिकार दिया है। हमें पचास प्रतिशत आरक्षण मिला है। यह नारी सशक्तिकरण के लिए उठाया गया कदम हैं। मैं उन सभी महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩा चाहती हूं। जिन्हें कोई वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन अथवा इंदिरा आवास जैसी योजना में ठग नहीं सके। हालाकि ग्रामीणों ने बताया कि इनके पीछे भतीजा रमेश राय व पति उमेश राय का भरपूर सहयोग है। जिसकी बदौलत वह चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उतरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here