मुखिया से मांगी पांच लाख की रंगदारी

0
1707

बक्सर खबर : खिरी पंचायत के मुखिया रमेश ठाकुर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इसकी प्राथमिकी राजपुर थाने में सोमवार को दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार रमेश ठाकुर कोनवली गांव के रहने वाले हैं। इसी गांव के निवासी मनोज यादव के खिलाफ उन्होंने यह आरोप लगाया है। उनकी शिकायत है कि कुछ दिनों पहले मनोज यादव व उनके लोगों ने मिलकर मुखिया के साथ मारपीट की। वे रंगदारी के रुप से उनसे मोटी रकम चाहते हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह दोनों चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे हैं। इस गांव में एक तालाब है। उसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए हैं। एक तो चुनावी अदावत दूसरे तालाब पर अपने-अपने कब्जे के वर्चस्व उन्हें इस मोड तक ले आया है। राकेश कुमार थानाध्यक्ष राजपुर ने कहा मुखिया ने तीन चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here