बक्सर खबरः डुमरांव में गुरूवार को जिलास्तरीय दो दिवसीय कृषि यंत्र मेंला का आयोजन किया गया। राज हाइस्कुल खेल मैदान में मेला का उद्घाटन भाजपा नेता युवराज चंद्रविजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा लगाया गया मेला, किसानों के लिए बरदान साबित हो रहा है। गरीब किसानों को रोजगार के साथ बेहतर सुझाव मिल रहे है। जिससे पैदावार में भी बढ़ोतरी हो रही है। किसान और उनके परिवार काफी खुशहाल है। जिला कृषी पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा यह दो दिवसीय कृषी यंत्र मेला है। परन्तु इसी तरह के मेले का आयोजन फरवरी माह में इसी मैदान में किया जायेगा। उन्होनें कहा कि सरकार कृषी क्षेत्र को और अत्याधुनिक बनाना चाह रही है। कृषी यंत्र में 40 फिसदी का छुट मिलेगा। यह लाभ सिर्फ आनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को ही मिल सकेगा। किसानों को सहायता के लिए कृषी समन्यवकों को न्यूक्ति पत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में मिलेगा। सभी कृषी से जुडे़ कर्मचारियों को एनराॅड मोबाइल दे रही है इंटरनेट के साथ जो कि आसानी से किसानों की समस्या को समाधान करेगें। इस मौके पर जदयू नेता दिनेश सिंह, विरेन्द्र सिंह उर्फ लाला हरेन्द्र सिंह, जिप सदस्य धन बिहारी पासवान,सौरभ पाठक, सहित सैकड़ों कर्मचारी व वैज्ञानिक मौजूद थे जिन्होनें किसानों को नये तरीके से खेती के गुण के बारे में जानकारी दे रहे थे।