बक्सर खबर : अगर आप सड़क पर कहीं जा रहे हैं। आपके सामने किसी गाड़ी वाले ने किसी को टक्कर मार दी। आपके पास गाड़ी का नंबर है। आप उसका नाम पता जानना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा। आपका संदेश वहां जाते ही कुछ ही समय में आपको जवाबी संदेश प्राप्त होगा। जिसमें गाड़ी मालिक नाम और उसका रजिस्ट्रेशन कहां से हुआ है। माडल नंबर । इसकी जानकारी मिल जाएगी। सरकार ने इस तकनीक का नाम वाहन रखा है।
जाने प्रयोग का तरीका
पहले नंबर नोट करें :- 7738299899
अब आपको मैसेज के इनबाक्स में लिखना है VAHAN (अंग्रेजी में) – वाहन लिखने के बाद स्पेश देकर गाड़ी का पूरा नंबर टाइप करें। उसे इस नंबर पर भेज दें।
जैसे VAHAN BR44A1112
दुर्घटना अथवा अन्य किसी परिस्थिति में गाड़ी का पता लगाने के लिए आप इस नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। आप स्वयं की गाड़ी का नंबर भी भेज कर वास्तविकता चेक कर सकते हैं। जानकारी को जन-जन तक पहुंचा भी सकते हैं।