जे हुई न बात : पांच गैर लाइसेंसी आटो चालक गिरफ्तार

0
1135

बक्सर खबर : शहर में मनमाने ढंग से चल रहे आटो रिक्शा चालकों पर लगाम लगाने में सदर एसडीओ गौतम कुमार जुटे हुए हैं।  नगर के माडल थाना के पास रविवार को जांच अभियान चलाया।  सुबह-सुबह प्रारंभ हुए अभियान में दर्जनों आटो पकड़े गए। जहां नाबालिग चालक समेत, बगैर लाइसेंस के आटो चला रहे पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। संडे को भी डंडे चलाने से बाज नहीं आए एसडीओ के अभियान से जहां आटो चालकों में हड़कंप रहा। वहीं सरकारी खजाने में भी 23 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हुई। बक्सर खबर से हुई बातचीत में एसडीओ ने कहा  सबसे गंभीर विषय यह है कि नाबालिग चालक आटो चला रहे हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। संडे को ऐसा क्यूं किया गया। उसके जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सदर अनुमंडल में पंचायत चुनाव चल रहा था। इस वजह से समय नहीं मिल रहा था। चुनावी व्यस्तता कम होते ही अभियान चलाया गया। प्रत्येक सप्ताह यह अभियान चलता रहेगा। आटो चालक इससे बचना चाहते हैं तो वे परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें।

माडल थाना में मौजुद पकडे गए चालक
माडल थाना में मौजुद पकडे गए चालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here