बक्सर खबरः युवक ने जहर खा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना मंगलवार देर रात नावनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर(केसठ) गांव की है। जहां पंकज कुमार(40) पिता अक्षय सिंह ने जहर का सेवन कर लिया। परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत खराब देखकर पटना रेफर कर दिया गया। परन्तु इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत आरा-कोइलवर के बीच हो गई।
परिवारिक सूत्रों की माने तो वह अर्द्ध विक्षिप्त था। उसने किसी दवा का अधिक डोज ले लिया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। वही नावानगर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक हमारे थाने में कोई मामला सामने नहीं आया है। पत्रकारों द्वारा इसकी जानकारी दी गई। गांव वालों से संपर्क करने पर पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मामले की जानकारी के लिए परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है।





























































































