बक्सर खबरः वाराणसी से अपहृत युवक को बक्सर में बरामद किया गया। बरामदगी रेलवे पुलिस ने गुरूवार को डुमरांव पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास से की। हुआ कुछ यूं कि डुमरांव में जीआरपी ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को पकड़ा। युवक ने खुद को वाराणसी का रहने वाला बताया। उसने कहा कि 4 अप्रैल को उसका अपहरण कर लिया गया था। मोनू सोनकर उम्र 24 वर्ष बनारस के पहलपुरा मोहल्ला निवासी खटाई सोनकर का पुत्र है। मोनू ने बताया कि वह घर से बाजार के लिए निकला था।
रास्ते में घात लगाए चार की संख्या में अपहर्ताओं ने उसे बलपूर्वक एक चारपहिया वाहन में बैठा लिया। कुछ स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया। जब उसे होश आया तो वह चिल्लाने लगा। अपहर्ता उसे इस जगह पर छोड़ भाग गए। परिजनों से संपर्क किया गया गया है। पता चला कि परिजनों द्वारा कैंट थाने में चार अप्रैल को ही गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। इसकी पुष्टि बक्सर जीआरपी प्रभारी अली अकबर खा ने की। उन्होंने कहा सुबह में डुमरांव जीआरपी के वशिष्ठ सिंह द्वारा युवक को हिरासत में लिया गया। उसके बाद यहां सूचना दी। रेल पुलिस ने यह सूचना उसके परिजनों को दे दी है। वे यहां पहुंच रहे हैं।